Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर: fraud in the name of giving employment to women रायपुर में महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगी और उनके नाम से खाता खोलने वाले मामले में दिखाई गई IBC 24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। IBC24 की खबर के बाद पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए नारी शक्ति संगठन की संचालिका शोभा ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज कर ली है।
read more: उप्र : नायक तहसीलदार को आवंटित वाहन के साथ स्टंट करने के दो आरोपी हिरासत में लिए गए
जांच में अब तक खुलासा हुआ है कि शोभा ठाकुर ने भाठागांव Busp और Ews मकान में रहने वाली 10 महिलाओं के नाम से लालपुर स्थित कर्नाटक बैंक में खाता खोले। इन खातों में 17 करोड़ 80 लाख रुपए से ज्यादा की रकम का लेनदेन हुआ है । पीड़ित महिलाओं ने बताया कि नारी शक्ति संगठन की संचालिका शोभा ठाकुर ने बैंक खाता खुलवाकर एटीएम पासबुक और उनके नाम से सिम खुद रख लिए।
read more: भारतीय तीरंदाज हरविंदर, पूजा मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक शूटऑफ में हारे
इस मामले में खातों का उपयोग महादेव सट्टा एप या काले धन को ट्रांसफर करने की आशंका है। साथ ही दूसरे बैंकों में बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम से खाता खोले जाने का संकेत भी मिल रहा है। रकम की लेनदेन इतनी बड़ी है की इसमें Eow और Ed भी जांच में उतर सकती है।