रायपुर। man set his own house on fire राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में कचना हाउसिंग बोर्ड राजीव लोचन सोसाइटी में रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी। युवक ने गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर आग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार 4TH फ्लोर पर रहने वाले फार्निड मिश्रा ने अपने 4TH फ्लोर के फ्लैट में आग लगा दी। जिसके बाद सोसाइटी में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
read more: क्यूआर कोड, कोड वाले रिस्टबैंड, आपातकालीन चिकित्सा दलों ने साल की सबसे भव्य शादी को सुरक्षित बनाया