husband beat his wife in raipur mid road

रायपुर में पति ने की पत्नी से ऐसी हैवानियत, वीडियो देख दहल उठेगा आपका दिल

husband beat his wife in raipur mid road:

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: June 23, 2024 / 12:44 PM IST
,
Published Date: June 23, 2024 12:43 pm IST

रायपुर। husband beat his wife in raipur mid road राजधानी रायपुर में अपनी ही पत्नी के साथ मारपीट कर हैवानियत करने का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स बड़ी ही बेरहमी से अपनी पत्नी की पिटाई के बाद घसीटते हुए नजर आ रहा है। पीड़िता ने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बोरियाखुर्द निवासी पति शराब ठेकेदार प्रियप्रकाश गुप्ता उर्फ राजू और अपने देवर पर बेरहमी से मारपीट कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है।

सामने आये वीडियो में पति प्रियप्रकाश अपनी पत्नी की बेरहमी से सड़क पर मारते हुए नजर आ रहा है। पीड़िता ने पत्नी के रहते दो शादी करने पर पत्नी द्वारा तलाक नहीं देने की बात पर पति अपने भाई प्रभाष गुप्ता उर्फ़ काजू गुप्ता के साथ मिलकर बेरहमी से मारने पीटने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पीड़िता ने अपने देवर और पति पर पिटाई के बाद अश्लील हरकत करने के भी आरोप लगाये हैं।

read more: ISRO RLV Pushpak landing: इसरो की बड़ी उपलब्धि.. कराई गई ‘पुष्पक’ विमान की लगातार तीसरी सफल लैंडिंग, आप भी देखें तस्वीर..

वहीं पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत करने पर टिकरापारा थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि पीड़िता का भाई अपनी बहन के लिए मदद गया तो पुलिस ने उसी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया। पीड़िता के मुताबिक उसका पति बालौद में अवैध शराब के कारोबार में और देवर रेप केस में अंबिकापुर में जेल में बंद हो चुके हैं।

एक तरफ कानून में महिलाओं के लिए कई प्रवाधान है लेकिन इस पूरे मामले में सामने आये वीडियो के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्यावाही नहीं करना निश्चित तौर पर टिकरापारा थाना पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। सवाल यह कि जब पीड़िता अपने पति और देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची तो क्या पुलिस को पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे…?

read more: Lucknow-Agra Expressway Accident: गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 42 लोग घायल, मचा हड़कंप

वहीं पीडिता के भाई को प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेजने पर पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रही है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए पति और देवर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल दिल दहला देने वाले सामने आये वीडियो के बाद पुलिस कबतक कार्रवाई करती है ये देखने वाली बात है।

 
Flowers