Chhattisgarh Mausam Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले कुछ घंटे के भीतर शुरू होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले 24 घंटे तक एक मिनट के लिए भी नहीं थमेंगे बारिश की बूंदें

Chhattisgarh Mausam Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले कुछ घंटे के भीतर शुरू होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले 24 घंटे तक एक मिनट के लिए भी नहीं थमेंगे बारिश की बूंदें

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 08:39 AM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 08:39 AM IST

रायपुर: IMD Issues Red Alert for Heavy Rain छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। बस्तर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तेज बारिश के बाद वनांचल क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर हैं और कई गांवों का समर्क टूट गया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ ही घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश शुरू होने वाली है।

Read More: CG News: यहां के जिला शिक्षा अधिकारी पर बड़ा एक्शन, दर्ज हो गई FIR, कल ACB ने मारी थी रेड 

IMD Issues Red Alert for Heavy Rain मौसम विभाग की मानें तो आज कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सहित सरगुजा बिलासपुर संभाग में अगले कुछ ही घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, और कांकेर में सहित बस्तर संभा के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी तेज बारिश की संभावना है।

Read More: शुक्र गोचर से आज खत्म होगी परिवार में कलह, देवरानी-जेठानी के रिश्तों में आएगी मधुरता, वापस मिलेगा उधार दिया हुआ पैसा

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की ओर से संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 634.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 03 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1482.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 288.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Read More: Paris Olympics Day 9 Schedule: भारत को आज भी मेडल की उम्मीद, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, हॉकी टीम की नजरें सेमीफाइनल पर

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 470.8 मिमी, बलरामपुर में 745.7 मिमी, जशपुर में 474.5 मिमी, कोरिया में 498.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 477.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

Read More: School Holiday in August: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेजों में रहेगी छुट्टी, जानें वजह

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 552.4 मिमी, बलौदाबाजार में 695.5 मिमी, गरियाबंद में 633.3 मिमी, महासमुंद में 477.9 मिमी, धमतरी में 654.3 मिमी, बिलासपुर में 574.4 मिमी, मुंगेली में 631.9 मिमी, रायगढ़ में 510.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 292.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 555.6 मिमी, सक्ती 466.0 कोरबा में 745.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 549.4 मिमी, दुर्ग में 410.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 500.5 मिमी, राजनांदगांव में 706.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 831.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 487.4 मिमी, बालोद में 774.5 मिमी, बेमेतरा में 389.6 मिमी, बस्तर में 730.3 मिमी, कोण्डागांव में 724.0 मिमी, कांकेर में 938.0 मिमी, नारायणपुर में 819.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 869.1 मिमी और सुकमा जिले में 991.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Read More:  Weather Update Today: देश के इन राज्यों में भारी बारिश से तबाही का खौफनाक मंजर, पल-पल बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, बेघर हुए सैकड़ों लोग…

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो