Raipur Police Meeting: नशे के सौदागरों के खिलाफ IG SSP ने ली शहर के थाना प्रभारियों की बैठक, दिए कड़े कार्रवाई के निर्देश |

Raipur Police Meeting: नशे के सौदागरों के खिलाफ IG SSP ने ली शहर के थाना प्रभारियों की बैठक, दिए कड़े कार्रवाई के निर्देश

Raipur Police Meeting: नशे के सौदागरों के खिलाफ IG SSP ने ली शहर के थाना प्रभारियों की बैठक, दिए कड़े कार्रवाई के निर्देश

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: January 11, 2024 / 02:21 PM IST
,
Published Date: January 11, 2024 2:21 pm IST

रायपुर। Raipur Police Meeting:  आईजी रायपुर रेंज और एसएसपी रायपुर ने ली शहर के एएसपी और सीएसपी समेत सभी थाना प्रभारियों की एक अहम बैठक ली। इस बैठक में नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही नशे की आने वाली गैंग के अंतिम सौदागरों तक पहुंचने के भी निर्देश आईजी एसएसपी ने दिए है। इसके अलावा जेल से छूटने वाले पुराने चाकुबाजो, बदमाशों को रोजाना थाना बुलाकर चेक करने की हिदायत दी गई है। वहीं शहर में विजुअल पुलिसिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।

Read More: Invitation for Ram Mandir Pran Pratistha: ताउम्र करती रही लाशों की चीर फाड़.. अब मिला रामलला के दर्शन का न्यौता.. जानें कौन हैं किस्मत की धनी संतोषी 

Raipur Police Meeting: बता दें कि राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने डीजीपी अशोक जुनेजा को प्रदेश के हर जिले में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रहने के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीजीपी ने वीसी के जरिए प्रदेश के सभी रेंज आईजी समेत जिलों के एसपी की बैठक ली थी। जिसके बाद कंट्रोल रूम के C4 सभागार में हुई बैठक में रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी व सभी सीएसपी समेत जिले के थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers