रायपुर: 2003 बैच के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविनाश चम्पावत वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। केंद्र ने उनका डेपुटेशन ख़त्म कर उनका रिलीव ऑर्डर जारी कर दिया हैं। आईएएस चम्पावत अप्रेल 2022 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे। तब वे राज्य में सचिव संसदीय कार्य विभाग और पंचायत आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उम्मीद जताई जा रही हैं कि वापसी के बाद साय सरकार उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं।
बता दें कि अविनाश चम्पावत तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं। छत्तीसगढ़ में तैनाती के दौरान आईएएस चम्पावत श्रमायुक्त और संचालक खेल, कमिश्नर स्वास्थ्य, संचालक उद्यान, पंजीयक सहकारिता, मार्कफेड के एमडी और नारायणपुर, कांकेर व कोरिया जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ रह चुके हैं।