रायपुर। Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के कमल विहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम गजेंद्र यादव बताया गया है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, रायपुर के कमल विहार में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। बताया गया कि, आरोपी पति गजेंद्र यादव ने अपनी पत्नी हेमलता की सीमेंट से भरी बाल्टी मारकर हत्या की है। वहीं आरोपी पति ने अपने छोटे भाई को घटना की जानकारी दी और मौके से फरार हो गया है।
Raipur Crime News: वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना टिकरापारा थाना इलाके की है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहन जांच कर रही है। फिलहाल अभी हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।