रायपुर: Amit Shah PC in Raipur तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजधानी रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन किया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर का आंचलिक इकाई केंद्रीय सचिवालय भवन, तृतीय तल, डी-विंग, सेक्टर-24, नवा रायपुर अटल नगर में स्थित है। NCB कार्यालय के उद्घाटन के बाद गृह मंत्री शाह ने मादक पदार्थों के परिदृश्य पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
Amit Shah PC in Raipur वहीं, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्री शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि NCB का आंचलिक कार्यालय रायपुर ही नहीं पूरे अंचल में नारकोटिक्स कंट्रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हमने संकल्प लिया है कि देशभर में इस तरह के कार्यालय खोलकर नशे पर कंट्रोल किया जाए।
उन्होंने बताया कि देश में ड्रग्स ट्रैफिकिंग का ट्रेंड बदल रहा है, ड्रग्स तस्कर नेचुरल ड्रग से सिंथेटिक ड्रग की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ड्रग्स महंगी के साथ-साथ नुकसानदायक भी होती है। छत्तीसगढ़ सात राज्यों से जुड़ा हुआ है, बंगाल की खाड़ी करीब है। आंध्र प्रदेश और उड़ीसा का समुद्र भी जुड़ा हुआ है, जिससे ड्रग्स का एक रूट बना हुआ है।
बता दें कि तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए अमित शाह ने कल राजिम में श्री वल्लभाचार्य का दर्शन किया और इसके बाद नक्सल मुद्दों पर सात राज्यों के डीजीपी के साथ बैठक की और नक्सलियों के खात्मे को लेकर चर्चा की और रणनीति भी बनाई।