Publish Date - January 27, 2025 / 09:18 AM IST,
Updated On - January 27, 2025 / 09:18 AM IST
रायपुर : Heroin trafficking raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के तस्कर सक्रिय हो गए हैं। विशेषकर पंजाब से हेरोइन (चिटटा) का तस्करी कर राजधानी में लाने का मामला सामने आया है। रायपुर पुलिस ने इस गंभीर मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पंजाब से तस्कर हेरोइन को रायपुर में लाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर वितरित करने की योजना बना रहे थे।
Heroin trafficking raipur इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। सभी आरोपी पंजाब के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 201.31 ग्राम हेरोइन (चिटटा) बरामद की, जिसकी कीमत 18,20,156 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है।
रायपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़ कैसे हुआ?
रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से हेरोइन (चिटटा) को तस्करी करके रायपुर लाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और शहर के विभिन्न स्थानों पर रेड कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हेरोइन (चिटटा) की बरामदी कितनी हुई है?
पुलिस ने कुल 201.31 ग्राम हेरोइन (चिटटा) बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 18,20,156 रुपये बताई जा रही है।
कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और उनका संबंध कहां से है?
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी आरोपी पंजाब के निवासी हैं।
रायपुर में हेरोइन तस्करी से निपटने के लिए पुलिस क्या कदम उठा रही है?
रायपुर पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम बनाई और आरोपियों की जानकारी जुटाने के लिए विशेष कार्यवाही की। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।
क्या रायपुर में हेरोइन तस्करी का ये मामला पहली बार सामने आया है?
नहीं, रायपुर में इससे पहले भी नशे की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर तस्करी के नेटवर्क को पकड़ा है।