रायपुर । प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। किसानों के फसल के लिए भी ये बारिश नुकसानदायक है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में आज भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़े : BCCI President: सौरभ गांगुली की BCCI अध्यक्ष पद से छुट्टी! इसे दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी, रेस में सबसे आगे
रिपोर्ट्स की माने तो बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते ये बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में फिलहाल तो मानसून की विदाई होती नहीं दिख रही है। जो धान के फसल के लिए नुकसानदेह हो सकता है। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। इन राज्यों के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है।