Reported By: Sandeep Shukla
, Modified Date: August 14, 2024 / 12:10 AM IST, Published Date : August 14, 2024/12:08 am ISTरायपुर: Gurcharan Singh Hora illegal construction : पूरे प्रदेश में बिजली विभाग के खंभों का अवैध उपोयग करके केबल नेटवर्क चला कर शासन को करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाले भूमाफिया गुरुचरण होरा की एक और करतूत सामने आई है। वीआईपी रोड में होरा के ग्रैंड इंपीरिया होटल में लगभग एक लाख वर्ग फीट अवैध निर्माण का खुलासा हुआ है। कांग्रेस शासन में किए गए अवैध निर्माण में अब सरकार बदलने पर कार्रवाई की सुगबुगहट है…देखें रिपोर्ट
ग्रैंड विजन….गुरुचरण होरा…और ग्रैंड होटल….इन्हे लेकर यह कहा जाए की नाम बड़े और दर्शन खोटे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। ग्रैंड विजन में गुरुचरण होरा में करोड़ों रुपए के राजस्व चोरी के बाद वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड इंपीरिया में गुरुचरण होरा और उसके परिजनों द्वारा शासन को करोड़ों रुपए की चपत लगाई जा रही है। कहने को यह लग्जरी होटल है, लेकिन अंदर किया हुआ निर्माण पूरी तरह से अवैध है…जितना ऊंची यह होटल है उतना अवैध निर्माण भी है।
शुरु होने पर होटल ग्राउंड के अलावा सिर्फ एक फ्लोर पर था..लेकिन कांग्रेस शासन काल में भू्माफिया गुरुचरण होरा ने अवैध निर्माण कर होटल को लाख वर्ग फीट में फैला दिया…दूसरे और तीसरे माले का निर्माण शुरु कर दिया, इसके लिए न नक्शा पास कराया गया न तो जमीन का लैंड यूज बदला गया । निगम ने होरा को नोटिस जारी किया दस्तावेज जमा करने कहा लेकिन मामला दबा दिया गया, और होरा तेजी से निर्माण करने लगा। अब प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार आने पर निगम ने हिम्मत कर होरा को फिर से नोटिस जारी है और अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया और दस्तावेज जमा करने कहा है।
भूमाफिया गुरुचरण होरा के होटल की लंबाई सड़क से अंदर की ओर 60 मीटर तक है। पीछे जाने पर पता चलता है कि होरा यहां अवैध रूप से सिर्फ सेंकड नहीं बल्कि तीसरी मंजिल भी बना रहा है। जो पीछे से दिखाई नहीं देती। नए निर्माण में अंदर ही अंदर होटल संचालित हो रही है। जिससे होरा लाखों रुपए कमा रहा है लेकिन शासन को फूटी कौड़ी नहीं मिल रही है। नोटिस के बाद भी उसने कोई दस्तावेज जमा नहीं कराया है।
प्रदेश में सरकार बदलने पर अपने भूमाफिया होरा को भंडाफोड़ होने का डर सताने लगा है। इसलिए वह कैसे भी मामला रफादफा करने का प्रयास कर रहा है…इसलिए होटल में तेजी से निर्माण भी खत्म करने में लगा है। लेकिन बाकि मामलों की तरह होरा की यहां भी पोल खुल गई है, और कभी भी भूमाफिया गुरुचरण होरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।