Millet Mission Yojana: मिलेट मिशन एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के ऐसे किसान जो लघु धान्य फसल उगाते हैं। उनको इनपुट सहायता, फसलों को उगाने से जुड़ी तकनीक, विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और उनके लघु धान्य के सही दाम दिलाना जैसे लाभ दिए जाएंगे। इस मिशन के तहत राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को भारत का मिलेट हब बनाना चाहती है। छतीसगढ़ सरकार की मिलेट हब योजना का लाभ किसानों को मिलने लगा है । किसान अब कोदो कुटकी रागी की खेती कर रहे है और लाभ ले रहे है।
Read More: टाइट ड्रेस पहन हिना खान ने करवाया ऐसा फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश
पहले छतीसगढ़ में यह खेती नही होती थी लेकिन छतीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से इसके लिये प्रोत्साहित किया है। कृषि विभाग द्वारा इसके लिये निःशुल्क बीज किसानों को दिए गए थे जिसके बाद किसानों ने खेती शुरू की है। आज किसानों के खेतों में फसल लगी हुई है। कोरिया जिले के बिहारपुर बुंदेली बिछली डंगौरा भलौर इलाके में किसान कोदो कुटकी रागी की खेती कर रहे है । इसके बेचने की व्यवस्था भी सरकार ने समिति में की है जिसका समर्थन मूल्य धान से ज्यादा मिलेगा ।
कोदो जहा डायबिटीज के रोगियों के लिये फायदेमंद है वही कम बारिश में भी की जाने वाली खेती है । किसान सरकार की इस योजना की तारीफ कर रहे है और इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जता रहे है।