Bitcoin Scam News Today Latest Update from Raipur

Bitcoin Scam News Today Latest: 6600 करोड़ के’बिटकॉइन घोटाले’ में बड़ा खुलासा, गौरव मेहता ने खोल रखी 6 और कंपनियां, भाई और दोस्तों को बनाया डायरेक्टर

Bitcoin Scam News Today Latest: 6600 करोड़ के'बिटकॉइन घोटाले' में बड़ा खुलासा, गौरव मेहता ने खोल रखी 6 और कंपनियां, भाई और दोस्तों को बनाया डायरेक्टर

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date: November 21, 2024 / 09:45 AM IST
,
Published Date: November 21, 2024 9:45 am IST

रायपुर: Bitcoin Scam News Today Latest:  महाराष्ट्र के कथित ‘बिटकॉइन घोटाले’ मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी की जांच लगातार जारी है। मामले में जांच के बीच अब अब एब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गौरव मेहता की 6 और कंपनियों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि गौरव ने साल 2016 में ब्लॉक चेन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी, जिसमें गौरव मेहता समेत भाई अक्षय मेहता और उनके दोस्त डायरेक्टर हैं। सभी लोग कोलकाता में स्पंज आयरन और मुंबई की ब्रोकरेज कंपनी समेत 6 कंपनी के डायरेक्टर हैं।

Read More: Today News and Live Update 21 November 2024: पीएम मोदी को गुयाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, यूपी में बड़ा सड़क हादसा, जानिए आज की बड़ी खबरें.. 

Bitcoin Scam News Today Latest:  बताया जा रहा है कि गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही थी। पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने पिछले दिनों दावा किया था कि गौरव मेहता से कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था और चुनाव में उपयोग के लिए धनराशि गौरव के जरिए बिटकॉइन घोटाले से पहुंचाई गई है।

Reda More: Road Accident in Anuppur: खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, मौके पर तीन युवक की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

बताया ये भी जा रहा है कि ED के अधिकारियों को गौरव के घर में कुछ दस्तावेज और लैपटॉप समेत कंप्यूटर हार्ड डिस्क मिले है जिसकी जांच ईडी की टेक्निकल टीम कर रही है। साथ ही बैंक से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज भी मिले है जिसकी जांच के लिए लोकल बैंकों के कर्मचारियों को बुलाकर जांच की जा रही है।

Read More: UP Accident: ट्रक और डबल डेकर बस में जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही 5 लोगों की मौत, कई यात्रियों की हालत गंभीर

इस छापेमार कार्रवाई में खास बात यह रही कि करीब 10 घंटों से ज्यादा CBI की 5 सदस्यीय टीम भी गौरव के घर के बाहर कार में इंतजार कर रही है। गौरव मेहता के बारे में बताया जा रहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सायबर फील्ड का एक्सपर्ट है। छग में इनफोर्समेंट एजेंसियों की ही छापामार कार्रवाईयों में ऑफिशियली सायबर क्राइम सेल टीम में वह हमेशा शामिल रहा है।

Read More: Attack on EVM: ईवीएम ले जा रही टीम पर हमला, भड़के लोगों ने किया पथराव, टूटे कार के शीशे, मचा हड़कंप

इसके साथ ही कई राज्यों में हुए चुनावों में इसकी पर्दे के पीछे खासी भूमिका बताई जाती है। साथ ही पूर्व IPS रवीन्द्रनाथ पाटिल साल 2018 में गौरव की गवाही के बाद ही जेल गए थे। फिलहाल खबर लिखे जाने तक ईडी की टीम की कारोबारी गौरव मेहता के रायपुर स्थित मकान में रेड कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही गौरव मेहता समेत उनके भाई अक्षय मेहता से पूछताछ की जा रही है।

Read More: Daily Routine Diet: अब नहीं पड़ेगी किसी प्रोटीन की जरूरत, बस सुबह-शाम डाइट में शामिल करें ये चीज 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो