Gangster Aman Sao Latest News: एनकाउंटर से पहले रायपुर जेल में गैंगस्टर अमन का फोटो सेशन!.. सोशल मीडिया पर वायरल कुर्ता-पैजामे वाली तस्वीर, आप भी देखें..

जेल के भीतर इस तरह के फोटोशूट से जेल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटना जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है और कई गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर एक कुख्यात अपराधी को जेल के भीतर ऐसी सुविधाएं कैसे मिल रही थीं।

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 06:30 PM IST
Gangster Aman Sao Photo shoot in Raipur Centrel Jail

Gangster Aman Sao Photo shoot in Raipur Centrel Jail || Image- India Today File

HIGHLIGHTS
  • एनकाउंटर में ढेर हुआ गैंगस्टर अमन साव, पुलिस पर फायरिंग के बाद हुई कार्रवाई
  • रायपुर सेंट्रल जेल में गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट, जेल प्रशासन पर उठे सवाल
  • झारखंड-छत्तीसगढ़ के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, हथियार के साथ मिली तस्वीर

Gangster Aman Sao Photo shoot in Raipur Centrel Jail: रायपुर: झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को मंगलवार को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जा रहा है कि अमन साव को रायपुर से रांची ले जाया जा रहा था, इसी दौरान पलामू जिले के रामगढ़ थाना इलाके में उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।

Read More: Vishnu ka Sushasan: साय सरकार ने उठाया बस्तर की लोक संस्कृति को समृद्ध करने का बीड़ा, बस्तर पंडुम में दिखेगी रीति-रिवाजों की झलक, इन कार्यक्रमों के लिए भी बजटीय प्रावधान

एनकाउंटर की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें अमन साव का शव और एक ऑटोमैटिक हथियार नजर आ रहा है। इस कार्रवाई को लेकर जहां पुलिस के साहस और तत्परता की सराहना हो रही है, वहीं दूसरी ओर इस मुठभेड़ पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

रायपुर सेंट्रल जेल में कराया था फोटोशूट

Gangster Aman Sao Photo shoot in Raipur Centrel Jail: एनकाउंटर से पहले अमन साव रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इसी दौरान उसने जेल के भीतर ही कुर्ता-पायजामा पहनकर अलग-अलग पोज़ में फोटोशूट भी कराया था। हालांकि, ये तस्वीरें किसने खींची, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है।

जेल के भीतर इस तरह के फोटोशूट से जेल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटना जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है और कई गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर एक कुख्यात अपराधी को जेल के भीतर ऐसी सुविधाएं कैसे मिल रही थीं।

ढेर किया गया अमन साव

गौरतलब है कि, खूंखार गैंगस्टर अमन साव को मंगलवार को झारखंड के पलामू में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ तब हुआ जब वह भागने की कोशिश कर रहा था। घटना उस समय हुई जब साव को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर से आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) रिमांड पर रांची ला रहा था। पलामू में रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस वाहनों पर उसके गिरोह ने हमला किया। हमले के दौरान साव ने भागने की कोशिश की और एक एटीएस जवान से हथियार छीनने का भी प्रयास किया। इस प्रक्रिया में एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। झारखंड पुलिस की जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अमन साव को गोली मार दी और उसे मार गिराया। बता दें कि, अमन साव पर हत्या, रंगदारी समेत 100 से अधिक मामले दर्ज थे।

Read Also: Crime Branch Police suspended: जिला एसपी का एक्शन.. क्राइमब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या था आरोप..

दरअसल हाल ही में रांची के कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर हुई गोलीबारी में आया था। इसी सिलसिले में उससे पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा था।

यहाँ Click कर देखें अमन साव का फोटोशूट

अमन साव कौन था?

अमन साव झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर था, जिस पर हत्या, रंगदारी और आपराधिक साजिश के 100 से अधिक मामले दर्ज थे।

अमन साव की मुठभेड़ कब और कहां हुई?

यह मुठभेड़ मंगलवार को झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई, जब वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था।

मुठभेड़ के दौरान क्या हुआ?

अमन साव ने एक एटीएस जवान से हथियार छीनने की कोशिश की, जिससे एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मारकर ढेर कर दिया।

अमन साव को क्यों गिरफ्तार किया गया था?

उसे हाल ही में रांची के कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर गोलीबारी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

राजनीतिक दलों की क्या प्रतिक्रिया रही?

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अपराधियों का यही अंजाम होता है, जबकि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इसे पुलिस की विफलता करार दिया।