Cheating of the farmer
रायपुर: Cheating of the farmer राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है, जिसमें किसान आरोपी ने जमीन के नाम पर ठगी की है। जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराकर किसान की जमीन बेच दी इतना ही नहीं किसान को बेची हुई जमीन का फर्जी चेक भी दिया है।
बता दें कि आरोपी दिनेश शुक्ला एक जमीन दलाल है। दिनेश ने किसान से जमीन बेचने के नाम पर 40 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी है। इसके बाद किसान की जमीन का अपने नाम फर्जी एग्रीमेंट कराकर बेच भी दिया। आरोपी ने बिल्डर से पैसे लिए और किसान को फर्जी चेक थमाया।
Cheating of the farmer सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जिसके बाद से आरोपी जमीन दलाल फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है।