रायपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने वाले हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां चीन चरणों में मतदान होने है। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। पार्टियों में दल-बदल के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और झटका लगा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अनिता रावटे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अनिता रावटे ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। वहीं, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उपेक्षा किए जाने का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाया है।