Reported By: Tehseen Zaidi
, Modified Date: February 4, 2024 / 05:38 PM IST, Published Date : February 4, 2024/5:36 pm ISTIT Raid Amarjeet Bhagat House: रायपुर। पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के सभी ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा चल रही कार्यवाही अब खत्म हो गई है। वहीं इस मामले पर अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आईबीसी 24 से खास बातचीत में बताया कि अमरजीत भगत का बयान आदिवासियों की आवाज दबाने की कोशिश के तहत ये कार्यवाही की गई है।
आयकर के अधिकारी 7 लाख नगद रायपुर से और 27 लाख नगदी अंबिकापुर के घर से जब्त कर ले गए है। पूरे 5 दिन कार्यवाही करने के बावजूद टैक्स से संबंधित सारे दस्तावेज सही मिले है। कस्टम मिलिंग को हम न डायरेक्ट ऑपरेट नहीं करते है। ये सिर्फ आदिवासियों को परेशान करने की साजिश है।
IT Raid Amarjeet Bhagat House: वहीं अमरजीत भगत के सभी ठिकानों का खुलासा कर ईडी की टीम अब वापस लौट गई है। बताया जा रहा है कि रायपुर सरगुजा स्थित ठिकानों पर 4 दिन लगातार जांच के बाद आयकर की टीमें बड़ी संख्या में दस्तावेज समेत कंप्यूटर सीपीयू लेकर वापस लौटी। बता दें कि आयकर विभाग की जांच शनिवार देर शाम पूरी हो गई। टीम ने भगत के करीबी एक कारोबारी राजू अग्रवाल के घर को सील कर दिया है।