IT Raid Amarjeet Bhagat House

IT Raid Amarjeet Bhagat House: पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आईबीसी 24 पर किया बड़ा खुलासा, कहा- ये सिर्फ आदिवासियों को परेशान करने की साजिश है…

IT Raid Amarjeet Bhagat House: पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के सभी ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा चल रही कार्यवाही अब खत्म हो गई है।

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: February 4, 2024 / 05:38 PM IST
,
Published Date: February 4, 2024 5:36 pm IST

IT Raid Amarjeet Bhagat House: रायपुर। पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के सभी ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा चल रही कार्यवाही अब खत्म हो गई है। वहीं इस मामले पर अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आईबीसी 24 से खास बातचीत में बताया कि अमरजीत भगत का बयान आदिवासियों की आवाज दबाने की कोशिश के तहत ये कार्यवाही की गई है।

Read more: IT Raid Amarjeet Bhagat House: पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर कार्यवाही खत्म, वापस लौटी आयकर की टीमें… 

आयकर के अधिकारी 7 लाख नगद रायपुर से और 27 लाख नगदी अंबिकापुर के घर से जब्त कर ले गए है। पूरे 5 दिन कार्यवाही करने के बावजूद टैक्स से संबंधित सारे दस्तावेज सही मिले है। कस्टम मिलिंग को हम न डायरेक्ट ऑपरेट नहीं करते है। ये सिर्फ आदिवासियों को परेशान करने की साजिश है।

Read more: Somnath Mandir: ‘प्रधानमंत्री अपने गुजरात के बारे में ही भूल गए’, पूर्व उप मुख्यमंत्री ने PM मोदी पर कसा तंज…

IT Raid Amarjeet Bhagat House: वहीं अमरजीत भगत के सभी ठिकानों का खुलासा कर ईडी की टीम अब वापस लौट गई है। बताया जा रहा है कि रायपुर सरगुजा स्थित ठिकानों पर 4 दिन लगातार जांच के बाद आयकर की टीमें बड़ी संख्या में दस्तावेज समेत कंप्यूटर सीपीयू लेकर वापस लौटी। बता दें कि आयकर विभाग की जांच शनिवार देर शाम पूरी हो गई। टीम ने भगत के करीबी एक कारोबारी राजू अग्रवाल के घर को सील कर दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers