रायपुर: Morning Walk Fees in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राजधानी रायपुर के उर्जा पार्क में ताजी हवा लेने के लिए प्रति माह 500 रुपए चार्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस संबंध में रायपुर DFO ने CCF को प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी है। अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो आम जनता को 500 रुपए प्रति माह की दर से भुगतान करना होगा।
Morning Walk Fees in Raipur: मिली जानकारी के अनुसार रायपुर DFO की ओर से भेजे गाए प्रस्ताव में कहा गया है कि राजीव स्मृति वन में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं, ऐसे लोगों का अलग ID कार्ड बनाया जाए। इसके साथ ही इस प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि यहां मॉर्निंग वॉक के लिए आने वालों से 500 रुपए प्रतिमाह की दर से चार्ज वसूली की जाए।
बता दें कि हाल ही में जारी एक अन्य आदेश में कहा गया है कि राजीव स्मृति वन में आम लोगो के लिए बोर्ड लगाकर मोबाइल की आवाज़ कम रखने कहा गया है। साथ ही बताया गया है कि इससे चिड़ियों को तकलीफ़ होती है। ये आदेश 1 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है।
CG Ki Baat: ‘मोदी आदिवासियों के भगवान’ बयान पर नया…
11 hours ago