Dayaldas Baghel Did Griha Pravesh: चुनाव से पहले प्रदेश के इस मंत्री ने किया नए घर में प्रवेश.. आप भी देखें इस शानदार बंगले की एक झलक

Dayaldas Baghel Did Griha Pravesh: चुनाव से पहले प्रदेश के इस मंत्री ने किया नए घर में प्रवेश.. आप भी देखें इस शानदार बंगले की एक झलक

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 11:40 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 11:40 PM IST

रायपुर। Dayaldas Baghel Did Griha Pravesh: आज खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय आवास में गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर मंत्री दयालदास ने परिवार के साथ सहभागी होकर सत्यनारायण भगवान, वास्तु भगवान और यज्ञ भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मंत्री दयालदास बघेल के गृह प्रवेश के इस पवित्र आयोजन में शासकीय मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल भी पहुंचे और उन्होंने शुभकानाएं दी। जिसके लिए मंत्री दयालदास ने आभार व्यक्त किया।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: अंबेडकर पर आर-पार..चरम पर सियासी वॉर..अब तक संविधान रैली को काउंटर करने के लिए बीजेपी ने क्या-क्या किया?

Dayaldas Baghel Did Griha Pravesh: वहीं मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सहित चार अन्य मंत्री भी पहले ही नवा रायपुर में अपने-अपने शासकीय आवासों में गृह प्रवेश कर चुके हैं। इस मौके पर सभी अतिथियों और मंत्रीगणों ने गृह प्रवेश की प्रक्रिया को सम्मानित किया और इस नए स्थान पर सुख-समृद्धि की कामना की।