रायपुर। Dayaldas Baghel Did Griha Pravesh: आज खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय आवास में गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर मंत्री दयालदास ने परिवार के साथ सहभागी होकर सत्यनारायण भगवान, वास्तु भगवान और यज्ञ भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मंत्री दयालदास बघेल के गृह प्रवेश के इस पवित्र आयोजन में शासकीय मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल भी पहुंचे और उन्होंने शुभकानाएं दी। जिसके लिए मंत्री दयालदास ने आभार व्यक्त किया।
Dayaldas Baghel Did Griha Pravesh: वहीं मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सहित चार अन्य मंत्री भी पहले ही नवा रायपुर में अपने-अपने शासकीय आवासों में गृह प्रवेश कर चुके हैं। इस मौके पर सभी अतिथियों और मंत्रीगणों ने गृह प्रवेश की प्रक्रिया को सम्मानित किया और इस नए स्थान पर सुख-समृद्धि की कामना की।
आज नवा रायपुर के नवीन शासकीय आवास के गृह प्रवेश पूजन मे परिवार सहित शामिल होकर सत्यनारायण भगवान, वास्तु भगवान एवं यज्ञ भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर गृह प्रवेश किया। pic.twitter.com/XVZ0QKoTzy
— Dayaldas Baghel (@DayalDasBaghel) January 24, 2025
आज नवा रायपुर के शासकीय आवास मे प्रवेश के अवसर पर स्वास्थ मंत्री श्री @ShyamBihariBjp जी ने शामिल होकर शुभकामनाए प्रेषित की। श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी का हृदय से आभार एवं साधुवाद। pic.twitter.com/oIoIX5pKmC
— Dayaldas Baghel (@DayalDasBaghel) January 24, 2025
Follow us on your favorite platform: