Fire of Agneepath violence reached Chhattisgarh, 3 trains coming from

अग्निपथ हिंसा की आंच पहुंची छत्तीसगढ़, बिहार से आने वाली 3 ट्रेनें रद्द

Fire of Agneepath violence reached Chhattisgarh, 3 trains coming from Bihar canceled : अग्निपथ हिंसा की आंच छत्तीसगढ़ में पहुंच गई है। नतीजन बिहार से आने वाली 3 ट्रेनों को रद्द..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: June 17, 2022 5:28 pm IST

रायपुर। अग्निपथ हिंसा की आंच छत्तीसगढ़ में पहुंच गई है। नतीजन बिहार से आने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अग्निपथ हिंसा का सीधा असर बिलासपुर – पटना, दुर्ग-पटना एक्सप्रेस और बरौनी-गोंदिया ट्रेन में दिखा।

यह भी पढ़े : कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा – कांग्रेस अब राजनीतिक पार्टी नहीं रही… 

बता दें कि भारतीय सेनाओं में चार साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लांच किए गए ‘अग्निपथ’ योजना का देश में भारी विरोध हो रहा है। तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी। वहीं बिहार के बक्सर में भी छात्रों ने भारी हंगामा किया। दानापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी गई।

यह भी पढ़े : एक बार फिर हटाया गया नवा रायपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों का पंडाल, राकेश टिकैत हुए नाराज, बोले मैं आऊंगा 

 
Flowers