रायपुर। Fire in Railway Godown: रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित पैकेजिंग गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही 112 की टीम को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू भी पा लिया गया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
Fire in Railway Godown: मामले में रेलवे कोरियर कर्मचारी ने कहा कि रात को दो बजे मॉल को उतारा गया। ये पूरा सामान कोलकाता से आया था, अचानक 5 बजे रेलवे के पार्सल ऑफिस में अचानक आग लगने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही दमकल की टीम को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। ये पूरा सामान कोरियर का है। फिलहाल रेलवे द्वारा समान की भरपाई करने की बात नहीं कही जा रही है।