OP Chaudhary attack on Congress: ‘कांग्रेस ने आय को रोककर प्रदेश को दिवालियापन के कगार पर धकेलने का काम किया..’, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्ववर्ती सरकार पर बोला हमला

OP Chaudhary attack on Congress: 'कांग्रेस ने आय को रोककर प्रदेश को दिवालियापन के कगार पर धकेलने का काम किया..' वित्त मंत्री ओपी चौधरी

  •  
  • Publish Date - January 2, 2024 / 01:48 PM IST,
    Updated On - January 2, 2024 / 01:49 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। सभी मंत्रियों ने भी अपने-अपने विभागों की जिम्मेदारी ले ली है। इसी बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने चारों तरफ माफिया राज फैलाया है और छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से कर्ज में डुबो दिया है।

Read more: Ayodhya Ram Mandir: महाप्रसाद के लिए प्रभु श्री राम के ससुराल से आ रहा खास उपहार, भक्तों को निशुल्क बांटी जाएगी भगवत गीता 

वित्त मंत्री ने कहा कि जहां से आय आ सकती थी, कांग्रेस ने उन सबको पैसा कमाने का जरिया बना दिया। कांग्रेस ने  स्टेट जीएसटी, एक्साइज, माइनिंग सभी जगह माफिया राज स्थापित किया है। कांग्रेस ने आय को रोककर प्रदेश को दिवालियापन के कगार पर धकेलने का काम किया है। ओपी चौधरी ने आगे कहा कि सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में हम वित्तीय हालत को ठीक करेंगे। साथ ही गुड गवर्नेंस स्थापित करके मोदी की सभी गारंटी को पूरा करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp