MSP bonus for paddy: रायपुर। आज कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात मिली है। मोदी की एक और गारंटी पूरी होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सभी किसानों के खाते में पैसा डाल दिया गया है। सबके खाते में पैसा पहुंच गया होगा मगर नहीं पहुंचा होगा तो पहुंच जाएगा। वहीं सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के 24 लाख 72 हजार किसानों को बधाई दी। विधानसभा स्पष्ट बहुमत देने पर आभार व्यक्त किया।
सीएम साय ने आगे कहा कि 3 महीने में हमने बड़ा बड़ा काम किया है। आज हमने मोदी की गारंटी के आधार पर किसानों को धान के अंतर की राशि दिए है। हम सब वादा पूरा करेंगे। आज तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया वादा भी हमने पूरा किया है। इसके अलावा सीएम साय ने विधानसभा की लोकसभा में आशीर्वाद देने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से धान खरीदी की गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना का प्रदेशव्यापी शुरूआत आज 12 मार्च मंगलवार के दिन की गई। वहीं किसानों को धान के मूल्य में अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए का भुगतान किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से की गई उक्त गारंटी भी पूरी की जाएगी।
किसान हितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा राज्य में किसानों से अपने वायदे के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने के साथ ही दो साल के धान के बकाया बोनस राशि 3 हजार 716 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेती-किसानी और किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
Read more: IAF Plane Crash: भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश…
MSP bonus for paddy: खेती-किसानी ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। कृषि के क्षेत्र में सम्पन्नता से ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और विकसित राज्य बनाने का सपना साकार होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीेसगढ़ सरकार द्वारा कृषि के बजट में 33 प्रतिशत की वृद्धि की गई है
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
14 hours ago