रायपुर: Phalodi Satta Bazar Bhavishyavani लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अंतिम चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। मतदान खत्म होने के बाद अब जनता को रिजल्ट यानि 4 जून का इंतजार रहेगा, जब चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत की पेटी खुलेगी। लेकिन इससे पहले आज शाम 5 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर आप तर्क लगा सकते हैं कि अब केंद्र में किसकी सरकार बनेगी। वहीं, एग्जिट पोल जारी होने से पहले सट्टा बाजार ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। तो चलिए जानते हैं क्या कहता है सट्टा बाजार?
Phalodi Satta Bazar Bhavishyavani दरअसल हम बात कर रहे हैं फलोदी सट्टा बाजार की, जिसने पहले भी कई भविष्यवाणियां की है। फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी चुनावी नतीजों को लेकर सटीक मानी जाती है। ऐसा नहीं है कि फलोदी ने कोई अनुमान लगाया हो वो पूरी तरह सही हो। कई बार सट्टे के जानकारी भी गच्चा खा जाते हैं। लेकिन चुनाव को लेकर फलोदी ने कई बार अपने आंकड़े जारी किए जो नतीजों के बाद बिल्कुल सटीक बैठे।
फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव में हो रहे मतदान और जनता से मिल रही प्रतिक्रिया को भांपकर अपने आंकड़े जारी किए हैं। फलोदी सट्टा बाजार ने छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के आंकड़े भी जारी किए हैं, जिसमें किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी इस बात की भविष्यवाणी की गई है। बात यदि फलोदी सट्टा बाजार के दावों की करें तो छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। यानी विधानसभा के बाद अब लोकसभा में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ सकती है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 11 लोकसभा सीटों में से 9 से 10 सीटें हासिल हो सकती है। वहीं कांग्रेस को 1 से 2 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है।
फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी को देश में 306-310 और एनडीए को 346-350 सीटें मिलने की संभावना जताई है। इससे पहले हुए पांच चरणों के मतदान में फलोदी सट्टा बाजार ने 297से 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले सट्टा बाजार का अनुमान था कि बीजेपी 333-340 सीटें जीतेगी। फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान कितना सही होगा, ये कहना मुश्किल है, क्योंकि असली नतीजे तो 4 जून को ही आएंगे। आपको बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी कई बार गलत भी साबित हुए हैं।
(नोट- फलोदी सट्टा बाजार सिर्फ भविष्यवाणी करता है। इस भविष्यवाणी से IBC24 का कोई भी नाता नहीं है। फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान हर बार सही हो ये जरुरी भी नहीं।)