Bhupesh Baghel Exposed: ‘भूपेश बघेल ने मेरे ऊपर करवाया जानलेवा हमला’ लोकसभा चुनाव के बीच दिवंगत राजा की पत्नी ने वीडियो जारी कर कही ये बात

Bhupesh Baghel Exposed: 'भूपेश बघेल ने मेरे ऊपर करवाया जानलेवा हमला' लोकसभा चुनाव के बीच दिवंगत राजा की पत्नी ने वीडियो जारी कर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - April 21, 2024 / 01:21 PM IST,
    Updated On - April 21, 2024 / 01:21 PM IST

रायपुर: Bhupesh Baghel Exposed लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के मतदान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत सरगर्मी और बढ़ गई है। यहां अब रियासत की लड़ाई सियासत तक पहुंच गई है। जी हां कल यानि शनिवार से पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की असली पत्नी को लेकर बवाल मचा हुआ है। देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने एक वीडियो जारी कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद भूपेश बघेल ने कह दिया था कि कौन है विभा सिंह मैं नहीं जानता। वहीं, विभा सिंह ने भूपेश बघेल और पद्मा सिंह पर एक और गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मेरे ऊपर हुए हमले के पीछे भूपेश बघेल और पद्मा सिंह का हाथ है।

Read More: Today Live News & Updates 21st April 2024: डोंगरगांव में सभा को संबोधित कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, यहां देखें लाइव

Bhupesh Baghel Exposed विभा सिंह का कहना है कि भूपेश बघेल ने दावा किया है कि पद्मा उनकी पत्नी है, लेकिन शायद उनका नहीं पता है कि देवव्रत सिंह के साथ उनका तलाक हो गया था। पद्मा ने भी तलाक के बाद दूसरे शख्स के साथ घर बसा ली थी। भूपेश बघेल ने कहा कि मैं किसी विभा सिंह को नहीं जानता। उन्होंने आगे कहा कि ये सब जो हुए, मेरे पर जनलेवा हमला हुआ उसके पीछे भूपेश बघेल का ही हाथ है। पद्मा और भूपेश बघेल ने मिलकर मेरे साथ ये सब किया।

Read More: Rakhi Sawant Latest News: बुरी तरह फंस चुकी हैं ड्रामा क्वीन राखी सावंत.. इस मामले में हो सकती हैं जेल, याचिका भी ख़ारिज, क्या है पूरा मामला पढ़े..

उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा है कि भूपेश बघेल चुनाव हारने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। शायद जहां तक मुझे याद है वो मेरी शादी की रिसेप्शन में आए थे। अगर इसके बाद भी वो भूल रहे हैं तो शायद वो अपनी धर्म पत्नी मु​क्तेश्वरी बघेल और अपनी कर्मचारी सौम्या चौरसिया को भी भूल गए होंगे। शायद वो सभी को भूल चुके हैं। ये किसी पूर्व सीएम को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है।

Read More: Today Live News & Updates 21st April 2024: डोंगरगांव पहुंचे सीएम योगी, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल कल कवर्धा दौरे पर थे। यहां वो चुनाव प्रचार के लिए आए हुए थे और जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे। लेकिल इसी दौरान कवर्धा में मीडिया ने उनसे विभा सिंह के आरोपों पर जवाब मांग लिया। सीएम रहते हुए हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात कहने वाले भूपेश बघेल पहले तो कैमरे से भागते नजर आए, फिर उन्होंने मात्र दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि कौन हैं विभा सिंह मैं नहीं जानता। पद्मा सिंह को जनता हूं जो मेरे साथ प्रचार कर रहीं हैं।

Read More: MDH-Everest: सावधान! MDH और एवरेस्ट मसालों में मिले ‘कैंसर पैदा करने वाले’ तत्व, बिक्री रोकने और उत्पादों को हटाने दिए निर्देश

इससे पहले विभा सिंह ने कल एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं राजनांदगाव क्षेत्र की जनता से अपील करना चाहती हूं। भूपेश बघेल और पद्मा सिंह ने मिलकर महल को खत्म किया। महल पर पत्थर बरसाए, हमारे ऊपर जानलेवा हमला करवाया। हमारे महल को बंद करवा कर महल की राजनीति खत्म कर दी। राजा साहब के जिंदा रहते भी उन्होंने यही किया। उन्हें खून के आंसू रुलाए उन्हें पार्टी से बाहर किया। कांग्रेस पार्टी से हमारे परिवार को बरसों पुराना रिश्ता रहा है लेकिन राजा देवव्रत सिंह का सम्मान नहीं किया गया। उनके निधन के बाद कभी उनकी मूर्ति बनाकर कभी उनका नाम लेकर वोट मांगे जा रहे हैं।

Read More: Rahul Gandhi Satna Tour Cancelled : सभा के कुछ देर पहले राहुल गांधी का सतना दौरा रद्द, सामने आई चौकाने वाली वजह

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो