#SarkarOnIBC24: फिर निकला EVM का जिन्न, Congress ने उठाए सवाल, BJP का पलटवार

CG Nagariya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले एक बार फिर EVM पर बहस तेज हो गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयोग

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 11:38 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 11:56 PM IST

रायपुर: CG Nagariya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले एक बार फिर EVM पर बहस तेज हो गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। EVM से चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। भूपेश के इस कदम पर बीजेपी ने निशाना साधा है। कांग्रेस और बीजेपी वार-पलटवार तेज हो गया है।

विधानसभा और लोकसभा के बाद शहर सरकार के लिए जंग का मैदान सज गया है। प्रत्याशियों के नामों पर मंथन तेज है, तो वहीं चुनाव की प्रक्रिया भी बहस के केंद्र में आ गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल EVM से चुनाव के खिलाफ मुखर हैं और राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सवाल खड़े किए कि EVM के साथ VVPAT मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। क्या इससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित नहीं होगी? VVPAT के बिना कैसे सुनिश्चित होगा कि मतदाता का मत सही तरीके से दर्ज हुआ है। महापौर और पार्षद के लिए एक ही मशीन का इस्तेमाल वोटर्स में भ्रम पैदा कर सकता है। EVM की प्रोग्रामिंग और मेंटेनेंस का जिम्मा लेने वाली एजेसी क्या केंद्रीय चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त है। एक साथ हो रहे चुनावों के परिणामों की अलग-अलग घोषणा से चुनाव की निष्पक्षता कैसे प्रभावित नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: CG Ki Baat: चुनाव से पहले बवाल..EVM पर फिर सवाल, क्या EVM के जरिए गड़बड़ी का कोई भी सबूत अब तक मिल पाया है? 

CG Nagariya Nikay Chunav 2025: भूपेश बघेल के पत्र पर बीजेपी हमलावर हो गई। डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने निशाना साधा। मंत्री रामविचार नेताम ने भी तंज कसा।

बीजेपी के हमलों पर कांगेस ने भी पलटवार किया और भूपेश बघेल के सवालों के जवाब देने की मांग की।

CG Nagariya Nikay Chunav 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने EVM और चुनाव की प्रक्रिया को लेकर जो 4 सवाल पूछे हैं। उस पर राज्य चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार है। अब सवाल है कि चुनाव आयोग से इसका जवाब क्या आता है और उस पर कांग्रेस और बीजेपी का क्या रुख रहता है, लेकिन तब तक EVM पर बहस ना पहले शांत हुई थी ना अब शांत होने के आसार हैं।