CG Budget 2024-25: बजट में स्कूलों के रखरखाव और विकास के लिए भी बनाई जाएगी कारगर कार्ययोजना, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान | CG Budget 2024-25 | Effective action plan for schools |

CG Budget 2024-25: बजट में स्कूलों के रखरखाव और विकास के लिए भी बनाई जाएगी कारगर कार्ययोजना, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

CG Budget 2024-25 | Effective action plan for schools | बजट में स्कूलों के रखरखाव और विकास के लिए भी बनाई जाएगी कारगर कार्ययोजना

Edited By :  
Modified Date: February 9, 2024 / 02:43 PM IST
,
Published Date: February 9, 2024 2:43 pm IST

CG Budget 2024-25: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर चौथे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया गया। वित्तमंत्री ओपी चौधरी इस बजट को पेश किया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार डिजिटल बजट पेश किया गया। बजट के ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाया गया। रायपुर में यूनिटी मॉल 200 की लागत से बनेगा, इस बजट में 80 प्रतिशत का प्रावधान, हाफ बिजली बिल योजना के तहत 1274 करोड़ का प्रावधान किया गया। वहीं स्वरोजगार के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

Read more: CG Budget 2024-25: किसानों को सोलर पंप के लिए 670 करोड़ का प्रावधान, बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा ऐलान… 

इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि हमारा 2028 तक राज्य का GDP 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। इसके लिए हम 10 स्तंभों पर काम कर लक्ष्य को पूरा करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना 35 करोड़ का प्रावधान किया गया। बारनवापारा डेवलपमेंट के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया। आॅनलाइन वन विभाग में लकड़ियों की नीलामी होगी।

बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि विभिन्न विभागों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए 266 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। बस्तर और सरगुजा फोकस होगा। छत्तीसगढ़ के पांच शक्ति पीठों को विकसित करना, राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन, कांफ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है। आयुष्मान भारत योजना के लिए शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना 1500 करोड़ का प्रावधान किया गया। हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा। 200 करोड़ रुपए में यूनिटी माल की स्थापना होगी। स्वरोजगार के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि 500 सालों बाद प्रभु राम मंदिर का निर्माण हुआ है। आज देश अमृत काल मे नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया भारत पर नजर बनाए हुए है। लेकिन कुछ नकारात्मक ताकतों ने छत्तीसग़ढ को पूछे धकेलने का काम किया। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का प्रावधान किया गया। नया रायपुर में संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा। सिंचाई के लिए सोलर पंप के लिए 670 करोड़ का प्रावधान किया गया। जट में स्कूलों के रखरखाव और विकास के लिए भी कारगर कार्ययोजना बनाई जाएगी।

Read more: CG Budget 2024: स्वरोजगार के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का होगा शुभारंभ, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया बजट… 

CG Budget 2024-25: किसी सरकार के बजट को आय व्यव के लेखा जोखा के लिए नही पढ़ा जाना चाहिए– बल्कि हमारे भविष्य के लिए होना चाहिए। मोदी जी के विजन 2047 तक हमारा छग विकसित होगा। जैसे देश को दुनिया की तीसरी ताकत बनाने के लिए मध्यवदी योजना बनाई है। हम वही करने जा रहे है। हमने तय किया है कि छत्तीसगढ़ 2047 तक कैसे विकसित राज्य बनेगा. इसके लिए यह बजट है विजन का दस्तावेज है। सालों के लक्ष्य है 10 लाख करोड़ की जीडीपी तक पहुचने के लिए हमने 10 स्तंभ तैयार किये है। ज्ञान, हमारा पहला पिलर है।

बजट के पिलर्स

– ज्ञान
– तकनीकी सुधार
– पूंजीगत व्यय
– प्राकृतिक संसाधनों का समेकित इस्तेमाल
– सेवा के नए क्षेत्रों को प्रोत्साहन
– निजी निवेश को बढ़ावा
– बस्तर, सरगुजा फोकस
– विकेंद्रीकृत विकास
– छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति
– क्रियान्वयन की ताकत

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers