ED Team Leave for Ambikapur and Jharkhand today Midnight

ED Raid in Chhattisgarh Latest News: आज किसका दरवाजा खटखटाएगी ED की टीम? तड़के अंबिकापुर की ओर हुई रवाना, आबकारी घोटाला मामले में हो सकता है बड़ा एक्शन

ED Raid in Chhattisgarh Latest News: आज किसका दरवाजा खटखटाएगी ED की टीम? तड़के अंबिकापुर की ओर हुई रवाना, आबकारी घोटाला मामले में हो सकता है बड़ा एक्शन

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: October 9, 2024 / 10:27 AM IST
,
Published Date: October 9, 2024 10:09 am IST

रायपुर: ED Raid in Chhattisgarh Latest News:  आबकारी घोटाला मामले को लेकर आज छत्तीसगढ़, झारखंड के कई स्थानों में आज ईडी दबिश दे सकती है। सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि ईडी की टीम देर रात अंबिकापुर की ओर रवाना हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई स्थानों पर दबिश दे सकती है। बताया जा रहा है कि ईडी टीम सुबह-सुबह करीब 3 बजे रवाना हुई है। कहा जा रहा है कि EOW की दर्ज FIR के आधार पर एक नई ECIR दर्ज की जा सकती है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ईडी की टीम किनके ठिकानों पर दबिश देने जा रही है। बता दें कि ये खबर सूत्रों के हवाले से मिली है और अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Read More: Haryana Election Result: हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा वार, राहुल गांधी को बता दिया ‘पनौती’

ED Raid in Chhattisgarh Latest News:  बता दें कि हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची के निवासी विकास कुमार की शिकायत पर 7 सितंबर को रायपुर में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसमें झारखंड के एक IAS और छत्तीसगढ़ के एक सेवानिवृत्त IAS अधिकारी का भी नाम शामिल है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें झारखंड के पूर्व आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे और नोएडा के व्यवसायी विधु गुप्ता भी शामिल हैं। IAS विनय कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव रहे चुके हैं।

Read More: Contract Employees Regularization Latest News: संविदा कर्मचारियों को एक साथ मिली उम्र भर की खुशियां, दिवाली से पहले सभी को किया जाएगा नियमित! जारी हुआ आदेश

बता दें कि यह घोटाला छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार (2018-23) के दौरान सामने आया था। ताजा FIR के मुताबिक टुटेजा, ढेबर, त्रिपाठी और दास ने एक सिंडिकेट बनाया और झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर वहां की आबकारी नीति में संशोधन करने की साजिश रची। उन्होंने पड़ोसी राज्य में भारतीय और विदेशी शराब की आपूर्ति के टेंडर सिंडिकेट के सदस्यों को दिए, जिसमें धोखाधड़ी हुई और 2022 और 2023 के बीच झारखंड सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।

Read More: Today News and Live Updates 09 October 2024: मोदी कैबिनेट की बैठक आज, महाराष्ट्र को विकासकार्यों की सौगात, जम्मू में जवानों का अपहरण, जानें आज की बड़ी खबरें 

इसके अलावा, सिंडिकेट पर डुप्लीकेट होलोग्राम वाली बेहिसाब घरेलू शराब बेचने और अपनी करीबी कंपनियों को अवैध रूप से विदेशी शराब की आपूर्ति करने का भी आरोप है। दस्तावेजों के अनुसार, सिंडिकेट ने ऐसी फर्मों से करोड़ों रुपए का अवैध कमीशन प्राप्त किया।

Read More: Conspiracy to overturn train: यूपी और MP में बड़े ट्रेन हादसे की साजिश, ट्रैक पर रखा मिला लोहे का एंगल, मचा हड़कंप

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers