Reported By: Tehseen Zaidi
, Modified Date: October 9, 2024 / 10:27 AM IST, Published Date : October 9, 2024/10:09 am ISTरायपुर: ED Raid in Chhattisgarh Latest News: आबकारी घोटाला मामले को लेकर आज छत्तीसगढ़, झारखंड के कई स्थानों में आज ईडी दबिश दे सकती है। सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि ईडी की टीम देर रात अंबिकापुर की ओर रवाना हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई स्थानों पर दबिश दे सकती है। बताया जा रहा है कि ईडी टीम सुबह-सुबह करीब 3 बजे रवाना हुई है। कहा जा रहा है कि EOW की दर्ज FIR के आधार पर एक नई ECIR दर्ज की जा सकती है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ईडी की टीम किनके ठिकानों पर दबिश देने जा रही है। बता दें कि ये खबर सूत्रों के हवाले से मिली है और अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
ED Raid in Chhattisgarh Latest News: बता दें कि हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची के निवासी विकास कुमार की शिकायत पर 7 सितंबर को रायपुर में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसमें झारखंड के एक IAS और छत्तीसगढ़ के एक सेवानिवृत्त IAS अधिकारी का भी नाम शामिल है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें झारखंड के पूर्व आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे और नोएडा के व्यवसायी विधु गुप्ता भी शामिल हैं। IAS विनय कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव रहे चुके हैं।
बता दें कि यह घोटाला छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार (2018-23) के दौरान सामने आया था। ताजा FIR के मुताबिक टुटेजा, ढेबर, त्रिपाठी और दास ने एक सिंडिकेट बनाया और झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर वहां की आबकारी नीति में संशोधन करने की साजिश रची। उन्होंने पड़ोसी राज्य में भारतीय और विदेशी शराब की आपूर्ति के टेंडर सिंडिकेट के सदस्यों को दिए, जिसमें धोखाधड़ी हुई और 2022 और 2023 के बीच झारखंड सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
इसके अलावा, सिंडिकेट पर डुप्लीकेट होलोग्राम वाली बेहिसाब घरेलू शराब बेचने और अपनी करीबी कंपनियों को अवैध रूप से विदेशी शराब की आपूर्ति करने का भी आरोप है। दस्तावेजों के अनुसार, सिंडिकेट ने ऐसी फर्मों से करोड़ों रुपए का अवैध कमीशन प्राप्त किया।
CG News: सीएम साय के कॉल ने निशा के लिए…
1 hour ago