ED Raid in Kawasi Lakhma House: Chhattisgarh ED Raid Latest Update

ED Raid in Kawasi Lakhma House: कवासी लखमा की कार से मिले कई अहम दस्तावेज, शराब घोटाला मामले में ED के अधिकारी कर सकते हैं बड़ा खुलासा

ED Raid in Kawasi Lakhma House: कवासी लखमा की कार से मिले कई अहम दस्तावेज, शराब घोटाला मामले में ED के अधिकारी कर सकते हैं बड़ा खुलासा

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date: December 28, 2024 / 01:27 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 1:26 pm IST

रायपुर: ED Raid in Kawasi Lakhma House छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर आज ईडी ने प्रदेश के कई ठिकानों पर दबिश दी है। मामले को लेकर आज ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर से लेकर सुकमा तक पूर्व मंत्री कवासी लखमा, बेटा हरिश कवासी और सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के कई ठिकानों पर दबिश दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कवासी लखमा की कार से ईडी के अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। कवासी लखमा की कार नंबर CG04 MM 0009 से अधिकारियों ये दस्तावेज बरामद किए हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दस्तावेज किन चीजों के हैं।

Read More: MP Road Accident Today: फिर खून से लाल हुई प्रदेश की ये सड़के, 6 की दर्दनाक मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

ED Raid in Kawasi Lakhma House इसके अलावा कवासी के करीबी के चौबे कॉलोनी स्थित मकान में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के शासकीय आवास पर अधिकारी पहुंचे हैं। इसके अलावा सुकमा में ही नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर भी अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। सुकमा में दोनों कांग्रेस नेताओं के घर 5 गाड़ियों में 10 से ज्यादा ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। आशंका जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटालों को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।

Read More: Former PM Manmohan Singh’s Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, निगमबोध घाट पर किया गया अंतिम संस्कार, पीएम मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद 

बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में कई नेता और अफसर अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दे रहे थे। रिपोर्ट्स ये पूरा सिंडिकेट सरकार के इशारों पर ही चलता रहा। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी इसकी जानकारी थी और कथित तौर पर कमीशन का बड़ा हिस्सा आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था।

Read More: UPI Banned News Today: नए साल से पहले UPI पेमेंट पर लगाया बैन, घर से लेकर निकलें कैश वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में

ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर 2161 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में ACB ने 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। FIR में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम भी FIR में शामिल है, जिन्हें हर महीने 50 लाख दिया जाता था।

Read More: RPSC Exam Calendar 2025 PDF Download: 2025 में होने वाली परीक्षाओं के लिए लोक सेवा आयोग ने जारी किया कैलेंडर, जानिए कब कौन सी परीक्षा का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ):

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में 2161 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का आरोप है, जिसमें नेताओं और अधिकारियों द्वारा अवैध सिंडिकेट के जरिए कमीशन लिया गया।

शराब घोटाले में कवासी लखमा का क्या नाम है?

शराब घोटाला मामले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम भी FIR में शामिल है। आरोप है कि उन्हें हर महीने 50 लाख रुपये कमीशन के तौर पर दिए जाते थे।

ED की कार्रवाई किन स्थानों पर हुई?

ईडी ने शराब घोटाला मामले में रायपुर, सुकमा और चौबे कॉलोनी सहित कई स्थानों पर दबिश दी। इसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी और सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।

ED ने कवासी लखमा की कार से क्या बरामद किया?

ईडी ने कवासी लखमा की कार (नंबर CG04 MM 0009) से शराब घोटाला से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किए।

शराब घोटाले में कितने लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है?

शराब घोटाला मामले में ACB ने 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम शामिल हैं।    

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers