2022-23 के लिए छग का आर्थिक सर्वेक्षण पेश, विभागीय मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने रखा पटल पर

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 02:08 PM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 02:09 PM IST

Economic survey of Chhattisgarh: प्रदेश के लिए पेश होने वाले बजट के पूर्व विभागीय मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने सदन के पटल पर 2022-23 के लिए छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया हैं। जारी सर्वेक्षण के मुताबिक़ मौजूदा सत्र में देश के मुकाबले राज्य की जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद की दर एक फ़ीसदी अधिक रही हैं। फिलहाल देश की जीडीपी 7 फीसदी जबकि छत्तीसगढ़ की जीडीपी 8 फीसदी हैं।

‘राहुल गांधी के मोबाइल में नहीं, दिमाग में हैं पेगासस, विदेश में भारत को कर रहे हैं बदनाम’ : भाजपा

WTC 2021-23 : इंदौर टेस्ट में जीत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, लेकिन भारत..

Economic survey of Chhattisgarh: इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र जीएसडीपी 5।93%, जबकि देश की 3।45%। इसी तरह प्रदेश के उद्योग क्षेत्र की जीएसडीपी 7।83%, देश में 4।11% हैं। वही सेवा क्षेत्र जीएसडीपी 9।21% जबकि सम्पूर्ण भारत में 9।14% फ़ीसदी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें