रायपुर: नक्सल प्रभावित जिले कांकेर के सड़कटोला के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय का शव पूरे सम्मान के साथ उनके गृहग्राम उत्तरप्रदेश के गाजीपुर रवाना किया गया। इससे पहले शहीद जवान का शव कांकेर से रायपुर के स्टेट हैंगर लाया गया।
यहाँ शहीद अखिलेश कुमार राय के शव को कन्धा देने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव खुद पहुँच हुए थे। इस दौरान उनके साथ पुलिस विभाग के डीजी अशोक जुनेजा और रेंज के बड़े पुलिस अफसर भी मौजूद थे। सभी ने अखिलेश कुमार राय के शव को सलामी दी और पूरे सम्मान के साथ गाजीपुर के गांव शेरपुर रवाना किया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस बारे में अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा है कि “नक्सलियों द्वारा किए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए बीएसएफ़ जवान शहीद अखिलेश कुमार राय जी को स्टेट हेंगर, रायपुर में जा कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया। मातृभूमि के लिए दिया उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।”
नक्सलियों द्वारा किए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए बीएसएफ़ जवान शहीद अखिलेश कुमार राय जी को स्टेट हेंगर, रायपुर में जा कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मातृभूमि के लिए दिया उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।
ॐ शांति।
pic.twitter.com/V4zKoeVx3B — Arun Sao (@ArunSao3) December 15, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षा में तैनात जवान गाजीपुर के अखिलेश कुमार राय के बलिदान के बाद भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी बात कही है। इसके अलावा सीएम ने जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद जवान के नाम पर करने की घोषणा भी की है।
#UPCM @myogiadityanath ने छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद गाजीपुर निवासी BSF के जवान श्री अखिलेश कुमार राय जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत जवान के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने, परिवार के एक सदस्य को…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 15, 2023