Durg-Nautanwa Express Info: छत्तीसगढ़ से बिहार जाने वालों को रेलवे ने दिया झटका.. इतने दिनों तक रद्द रहेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ रेलमंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी है लिहाजा यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेगी।
Durg-Nautanwa Express will remain canceled || Image By- IBC24 News File
- दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस चार दिनों तक रहेगी रद्द, यात्रियों को झटका।
- लखनऊ रेलमंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेन सेवा बाधित।
- 24 अप्रैल से 5 मई तक अलग-अलग तिथियों में रद्द।
Durg-Nautanwa Express will remain canceled: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर क्षेत्र से बिहार राज्य सफर करने वालो को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। रेलमंडल के आदेश के मुताबिक़ दुर्ग से नौतनवा के बीच चलने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (118205) फिलहाल चार दिनों तक रद्द रहेगी।
Durg-Nautanwa Express will remain canceled: जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ रेलमंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी है लिहाजा यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेगी। 24 अप्रैल और 1 मई को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस फिलहाल 26 अप्रैल और 3 मई, 25 अप्रैल और 3 मई व 27 अप्रैल और 5 मई को रद्द रहेगी।

Facebook



