रायपुर: झीरम हत्याकांड से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद प्रदेश की सियासत में उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों के बीच लगातार बयानबाजी जारी है।
इस पूरे मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सरकार की वापसी पर जाँच की बात कही है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा है। डॉ रमन सिंह ने झीरम घाटी मामले में जांच को लेकर NIA की याचिका खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की है। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार 5 सालों तक यहां रही। जो व्यक्ति 5 साल से जेब में प्रमाण होने की बात करता रहा, उसने 5 साल उन सारे दस्तावेज़ों को बाहर ही नहीं निकाला। आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनेगी और इस मामले की तत्काल जांच होगी।”
#WATCH रायपुर: झीरम घाटी मामले में जांच को लेकर NIA की याचिका खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “…कांग्रेस की सरकार 5 सालों तक यहां(छत्तीसगढ़) रही। जो व्यक्ति 5 साल से जेब में प्रमाण होने की बात करता रहा, उसने 5 साल उन सारे… https://t.co/MVhq3luXsM pic.twitter.com/Pu8KX4Hli4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा, “उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं कि NIA के आवेदन को खारिज किया गया। 2016 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में इन्होंने (रमन सिंह सरकार) घोषणा की थी कि CBI जांच कराएंगे लेकिन केंद्र सरकार ने इसपर रोक लगाई। उस आदेश को रमन सिंह 2 साल दबाए रखे। जब हम सरकार में आए तब हमने SIT का गठन किया। उसमें भी इन लोगों ने लगातार कोर्ट के माध्यम से रोकने की कोशिश की लेकिन अंत में उच्चतम न्यायालय ने रास्ता साफ किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की जांच करेगी। जो राजनीतिक आपराधिक षड्यंत्र हुआ था उसका खुलासा होगा…”
#WATCH झीरम घाटी मामले में जांच को लेकर NIA की याचिका खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं कि NIA के आवेदन को खारिज किया गया। 2016 में
छत्तीसगढ़ विधानसभा में इन्होंने(रमन सिंह… pic.twitter.com/rRouQUJoVD— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
गौरतलब है कि झीरम हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए को आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए के उस अपील को खारिज कर दिया जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर को ख़ारिज करने की मांग की थी। अब इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस कर सकेगी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रदेश की पुलिस इस पूरे मामले की जाँच करे वह इस मामले में दखल नहीं देंगे।