रायपुर: Kawasi Lakhma in CG Vidhan Sabha छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रश्नकाल की शुरुआत जल जीवन मिशन में हुई भ्रष्टाचार के मुद्दे के साथ हुआ। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे को उठाया। धरमलाल कौशिक ने कहा कि भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई, लेकिन सिर्फ अनुबंध निरस्त हुआ है। फर्जी कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अरबों का काम लिया गया। ऐसे में ब्लैकलिस्ट करना ही काफी नहीं है। उन्होंने ED से जांच और FIR दर्ज करने की मांग की। वहीं, सदन की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर पूर्व मंत्री कवासी लखमा और अजय चंद्राकर के बीच नोकझोंक देखने को मिली।
Kawasi Lakhma in CG Vidhan Sabha दरअसल स्पीकर रमन सिंह ने कवासी लखमा को सदन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। कवासी लखमा ने सदन के पटल पर अपना पश्न रखते हुए सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछा। सवाल पूरा होने से पहले ही अजय चंद्राकर ने पूछा कि सुकमा कब से गए हो? अजय चंद्राकर ने पूछा कि सुकमा कब से गए हो दादी? तो इतने में कवासी लखमा ने जवाब देते हुए कहा कि क्या मैं पाकिस्तान में रहता हूं।
वहीं, अजय चंद्राकर के बोलने के बाद कवासी लखमा ने स्पीकर से निवेदन करते हुए कहा कि इन लोगों को मालूम है कि पोल खोलेगा, इसलिए पहले ही डिस्टर्ब कर देते हैं। इसलिए माननीय, अजय चंद्राकर जी से कह दीजिए कि मुझे डिस्टर्ब न करें। कवासी के निवेदन पर स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को निर्देश देते हुए कहा कि कवासी लखमा को आप डिस्टर्ब न करें। वहीं, इसके बाद कवासी ने अपना सावल पूछा, जिसका जवाब डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया।
भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद अनुबंध निरस्त करने के बावजूद ED से जांच और FIR दर्ज करने की मांग की।
पूर्व मंत्री कवासी लखमा और अजय चंद्राकर के बीच सड़क निर्माण को लेकर सवाल-जवाब के दौरान नोकझोंक हुई, जब अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा से सुकमा जाने के बारे में सवाल पूछा।
कवासी लखमा ने अजय चंद्राकर के सवाल “सुकमा कब से गए हो?” के जवाब में कहा, “क्या मैं पाकिस्तान में रहता हूं?”
स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को निर्देश दिया कि वे कवासी लखमा को डिस्टर्ब न करें, ताकि वे अपना सवाल पूरा कर सकें।
कवासी लखमा का सवाल सड़क निर्माण को लेकर था, जिसका जवाब डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया।