Dhanwantari Award 2024 : रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी अवॉर्ड दे रहा है।
धनवंतरी सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इस बार बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हुए हैं। वे अपने हाथों से यह अवॉर्ड अस्पताल और चिकित्सकों को प्रदान करेंगे। सम्मान कार्यक्रम की शुरूआत में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि एक ऐसा कलाकार जिन्होंने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता है, एक ऐसा आर्टिस्ट जिन्होंने अपने अभिनय से सिनेमा को नया आयाम दिया, उनका नाम है नवाजुद्दीन सिद्दीकी। उन्होंने कहा कि अगर हमारे मंच पर स्टार बैठे हैं तो हमारे मंच के सामने रायपुर के सुपरस्टार बैठे हुए हैं।
रविकांत मित्तल ने कहा कि आप उस हर व्यक्ति के लिए सुपरस्टार हैं, जिनको आप स्वस्थ करते हैं, जिनको आप नया जीवन देते हैं।आप सबने मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया, आपकी प्रतिबद्धता समर्पण और सेवा ने लाखों लोगों की जिंदगी बचाई है। आप डॉक्टर ही नहीं बल्कि धरती के भगवान माने जाते हैं। आपको हम सम्मानित करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। IBC24 परिवार की ओर से मैं आप सब का स्वागत करता हूं।
IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने कहा कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले डॉक्टर के सम्मान के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही क्यों ? तो मेरे हिसाब से नवाज नवाजुद्दीन सिद्दीकी और डॉक्टर के काम में काफी समानता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कुछ डायलॉग आपने सुने होंगे, एक फिल्म में वह कहते हैं कि ‘कभी-कभी तो लगता है कि अपनइच भगवान है’ लेकिन हमारे डॉक्टर तो सचमुच के भगवान हैं। आप जिनको जीवन देते हैं, आप उनके लिए भगवान ही हैं। वहीं एक फिल्म में नवाज कहते हैं कि ‘मौत को छूके टक से वापस आ सकता हूं’ तो मैं आपको बता दूं कि यह डॉक्टर मरीजों को टक से मौत के मुंह से वापस ले आते हैं। यह हमारे डॉक्टर का काम है। वही एक फिल्म में नवाज कहते हैं ‘जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं’ लेकिन हमारे डॉक्टर कहते हैं कि जब तक जोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। चाहे वह किसी शरीर की हड्डी हो और या फिर किसी का दिल हो, क्योंकि हमारे बीच में हृदय के विशेषज्ञ भी बैठे हैं। रविकांत मित्तल ने कहा कि इसलिए मैं मानता हूं कि हमारे महान डॉक्टर को सम्मानित करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही सबसे उपयुक्त हो सकते हैं।
उन्होंने कहा आईबीसी 24 पिछले 10 वर्षों से ऐसे डॉक्टरों को सम्मानित कर रहा है जो कि समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने में कोई कमी नहीं रखते हैं। हमने सच्ची और सही खबरें दिखाने के साथ अपने सामाजिक मूल्यों को भी सामने रखा है और जो समाज से जुड़े लोगों को सम्मानित करने का काम करता है। चाहे वह मेधावी छात्राएं हों, राज्य के किसान हों या फिर हमारे प्रदेश के डॉक्टर हों। आप सभी का इस कार्यक्रम में तहेदिल से स्वागत है और छत्तीसगढ़ की धरती पर एक्टर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बहुत-बहुत स्वागत है।