रायपुर। छत्तीसगढ़ की सत्ता में बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अरूण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम की शपथ से ली है। कुछ ही दिनों के अंदर मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो जाएगा। इसी बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने विभिन्नों मुद्दों को लेकर बयान दिया है।
केंद्रीय योजनाओं का कितना असर छग में देखने को मिलेगा, वाले सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, कि पिछली सरकार ने पीएम आवास सिर्फ इसलिए नहीं दिया क्योंकि उसमें प्रधानमंत्री शब्द आ गया था। मुख्यमंत्री ने नई सरकार के पहली कैबिनट की बैठक में निर्णय लिया, जिसमें 18 लाख आवास को स्वीकृति दी। अन्य केंद्रीय योजनाओं का बंदरबांट किया गया था, उस पर अभी बात की जा रही हैं।वहीं, मोदी की गारंटी पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिले इसके लिए हम प्रयासरत हैं। लोकसभा चुनाव के लिए आज से नहीं बहुत पहले से हम प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस में अलग-अलग नेताओं द्वारा बड़े नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, कि कांग्रेस के अनेक नेता, अनेक विषयों पर आरोप लगा रहे हैं। जितने आरोप लग रहे वो सब सही है। कांग्रेस की सरकार रही है, जो भाव बन गया था वो दिख रहा है। निगम मंडल की नियुक्तियां रद्द होने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, कि जो आयोग संवैधानिक होते हैं, उन्हें नहीं हटा सकते। उनका कार्यकाल 5 साल का होता है। नई सरकार की मंशा है कि नए ढंग से काम शुरू किया जाए। आपकी सोच के साथ काम करने वाला व्यक्ति आपके साथ है तो बात आगे बढ़ती है, नहीं तो बात अटकती है। नई सरकार का सोचना है कि बात ना अटके।