Deputy CM Arun Sao on Congress: ‘कांग्रेस ने पांच सालों में नक्सलवाद को पाला पोसा..’, डिप्टी CM का बड़ा बयान

Deputy CM Arun Sao on Congress: 'कांग्रेस ने पांच सालों में नक्सलवाद को पाला पोसा..', डिप्टी CM का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 02:55 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 02:55 PM IST

Deputy CM Arun Sao on Congress: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के ढेर होने की खबर से कांग्रेस इन दिनों बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस ने मारे गए नक्सलियों को ग्रामीण बता रहे हैंं, जिस पर डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सेना और सुरक्षाबलों के कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाने की आदी हो चुकी है।

Read more: Jhabua Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत…

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि कांग्रेस ने पांच सालों में नक्सलवाद को पाला पोसा है। अब जब कार्रवाई हो रही है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस के लोगों को बस्तर के लोगों और उनके विकास की चिंता नहीं है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सरकार का सख्त एक्शन देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ खासकर इसका बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, गरियाबंद, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, कोरबा और मुंगेली का क्षेत्र दशकों से नक्सलियों के आतंक से जूझ रहा है। घने जंगल, दुर्गम इलाके और कमजोर सामाजिक-आर्थिक स्थिति का फायदा उठाते हुए नक्सली ग्रामीणों को डराते-धमकाते हैं।

Read more: Amit Shah Speech in Pratapgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहज़ादे पर साधा निशाना, कहा- राहुल बाबा आप डरिए आइटम बम से, हम नहीं डरते… 

Deputy CM Arun Sao on Congress: उनसे कर वसूलते हैं और सरकारी योजनाओं में बाधा डालते हैं। यही नहीं कई बार ये हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिसमें मासूमों की जान चली जाती है। इन नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया है, जिसके परिणामस्वरूप कई नक्सली मारे जा रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp