Swachhata Hi Seva Theme Song

Swachhata Hi Seva Theme Song: ‘स्वच्छता परमो धर्म:’, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लॉन्च किया ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का थीम सांग

Swachhata Hi Seva Theme Song: 'स्वच्छता परमो धर्म:', उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लॉन्च किया 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा का थीम सांग

Edited By :   Modified Date:  September 24, 2024 / 02:30 PM IST, Published Date : September 24, 2024/2:30 pm IST

Swachhata Hi Seva Theme Song: रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के थीम सांग को लॉन्च किया। इस गाने में ‘स्वच्छता परमो धर्म:’ को रेखांकित करते हुए लोगों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है।

Read More: शव दफना रहे ईसाई समाज को मानने वालों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छत्तीसगढ़ के इस जिले में धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने थीम सांग को लॉन्च करते हुए कहा कि, शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने राज्य के सभी नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। हमारे देश की परंपरा में स्वच्छता का हमेशा से ही संस्कार रहा है।

Read More: Soybean MSP Big Update: खुशखबरी… इस दिन से शुरू होगी MSP पर सोयाबीन की खरीदी, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी 

‘स्वच्छता परमो धर्म:’ के ध्येय को आगे रखकर हम पूरे प्रदेश में अभियान चला रहे हैं। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के दौरान सभी नगरीय निकायों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक और प्रेरित करने तथा साफ-सफाई के कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने अलग-अलग तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो