बिलासपुर: 508 Crore Ghotala लोकसभा चुनाव के आगाज के बाद छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि महादेव सट्टा एप के मालिकों को प्रोटेक्शन देने के लिए 508 करोड़ रुपए लेने के आरोप में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में भूपेश बघेल सहित कई अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि भूपेश बघेल ने कल शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे राजनीति से प्रेरित बता दिया है। वहीं, आज डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया को संबोधित कर भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
508 Crore Ghotala डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह भूपेश बघेल बोल रहे हैं उससे साफ है चोर की दाढ़ी में तिनका है। न्यायालयीन प्रक्रिया और कार्रवाई हो रही है। गूगल पर 508 करोड़ सर्च करने से भूपेश बघेल का उल्लेख मिलता है। कानूनी प्रक्रिया और कानूनी कार्रवाई किसी के पद और कद को देखकर नहीं होता है। एजेंसियां कानून सम्मत कार्य कर रही है, इस कार्रवाई का चुनावी कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई है, एफआईआर दर्ज होने के बाद पेट में दर्द क्यों हो रहा है? बैटिंग एप के जरिए युवाओं के भविष्य से खेला गया। भूपेश बघेल ने आकाओं के एटीएम के रूप में कार्य किया गया, कोई भी कितना भी बड़ा हो कार्रवाई होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ को लूटने और बर्बाद करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनीतिक विद्वेष में कार्रवाई के आरोप बेबुनियाद और निराधार है। भगवान के नाम पर जालसाजी और धोखाधड़ी करने वालों पर महादेव का प्रहार निश्चित है।