रायपुर। सूरजपुर कांड के मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर चलाया गया है। इस मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कई सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, लोहारीडीह घटना में प्रशांत साहू की मौत थाने में हुई। ऐसे में क्या सरकार थाने पर बुलडोजर चलाएगी ? दीपक बैज ने कहा कि, बलरामपुर में गुरुचरण की मौत थाने में हुई क्या सरकार कोतवाली थाने में बुलडोजर चलाएगी ? पीसीसी चीफ ने कहा कि, बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइन दी है। कानून सबके लिए बराबर है, लेकिन सरकार का रवैया दोहरा है।
बता दें कि सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। वहीं, अब इस मामले बड़ा एक्शन देखने को मिला है। प्रशासन ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के घर पर बुलडोजर चलाया है।सूरजपुर नगरपालिका प्रशासन ने घर को अवैध निर्माण बताते हुए आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया था, जिसके बाद आज तड़के सुबह नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर और पुलिस बल के साथ पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
इधर, दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन से आंखें खराब होने के मामले पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग में नकली दवाइयों की सप्लाई हो रही है। कमीशन के चक्कर में नकली दवाई की सप्लाई हो रही है। BJP सरकार में ही गर्भाशय, आंखफोड़वा जैसे कांड होते हैं। सरकार बताएं किसी को सस्पेंड करने से आंख की रोशनी आ जाएगी?
बता दें कि दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में हुई आई सर्जरी के बाद 10 से अधिक मरीजों की आंखों से पस आने लगा था। वहीं, आज एक और मरीज को भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 10 में से सिर्फ दो या तीन मरीजों की आंखें की रौशनी वापस आ सकती है। यानि ये तय है कि 10 मरीजों की जिंदगी में हमेशा के लिए अंधेरा छाने वाला है। दरअसल, बीते मंगलवार 18 अक्टूबर को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 20 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के अगले दिन दस मरीजों की आंखों में इंफेक्शन हो गया, आंखों में पस आना और खुजलाहट जैसी परेशानी होने लगी।
मामले की जानकारी होने पर सभी मरीजों को आनन-फानन में रायपुर शिफ्ट किया गया। बताया गया कि यहां इन मरीजों का फिर से ऑपरेशन किया गया है, लेकिन अब मामला हाथ से निकल चुका है। बताया जा रहा है कि करीब 10 से अधिक मरीजों की आंखों की रौशनी लौटने की संभावना नहीं के बराबर है।