रायपुर: Deepak Baij Statement लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हिल गई है। कांग्रेस के नेता ही पार्टी नेताओं की पोल खोलने में लगे हुए हैं। पहले राजनांदगांव में सुरेंद्र दाऊ ने भरे मंच पर भूपेश बघेल की प्राइवेट लिमिटेड सरकार की पोल खोल दी तो दूसरी ओर अरुण सिसोदिया ने कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर करोड़ों रुपए का गबन का अरोप लगाया है। वहीं, अब इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है।
Deepak Baij Statement अरुण सिसोदिया के लेटर बम को लेकर दीपक बैज ने कहा कि मुझे अब तक इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। फिलहाल अरुण सिसोदिया पार्टी के किसी पद में नहीं हैं। कांग्रेस में सभी को अपनी बात कहने का हक है, सभी पार्टी फोरम में अपनी बात कहें तो अच्छा होगा। बता दें कि अरुण सिसोदिया ने रामगोपाल अग्रवाल पर बिना पीसीसी चीफ की अनुमति के विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया को करोड़ों रुपए का भुगतान किया है।
वहीं दीपक बैज ने राजनांदगांव में सार्वजनिक मंच पर भूपेश बघेल की पोल खुलने के मामले को लेकर कहा कि इस मामले में जिला कांग्रेस अपने स्तर पर निर्णय लेगी। अब तक यह मामला हमारे सामने नहीं आया है, हमारे सामने आएगा तब उचित निर्णय लेंगे। ज्ञात हो कि सुरेंद्र दाऊ “पांच साल में कार्यकर्ताओं का न कोई काम हुआ और ना ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। 5 साल में एक ही नेता नहीं दिखा, आज वह गायब है। मेरी बातें यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं। 5 साल हम आपसे मिलने के लिए तरसते रहे, अगर मेरी बातें बुरी लगी तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं।”
अब सोचने वाली बात ये है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पार्टी में क्या हो रहा है पीसीसी चीफ को ही पता नहीं है। जबकि पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया और मीडिया में इन खबरों को लेकर बवाल मचा हुआ है।
Son Killed Father : कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा…
11 hours ago