CG Congress Jila Adhyaksh List Latest News / छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी / Image Source: IBC24
रायपुर। Deepak Baij Statement: लंबे समय से खाली पड़े निगम मंडल, प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्ति को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सरकार और संगठन के साथ इस बार संघ के विचार मंथन के बाद अगस्त में थोक में नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। वहीं इस बीच सरकार निगम मंडल में नियुक्ति की तैयारी कर रही है जिस पर कांग्रेस के दीपक बैज का एक बयान सामने आया है, जो इस वक्त चर्चा में है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए बहुत सारी बातें भी कही है।
Deepak Baij Statement: बात दें कि दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, सरकार को बने 7 महीने हो गए हैं। लेकिन अब तक मंत्री के दो और निगम मंडल के पद रिक्त है। इन्हें अब तक भर नहीं पाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा कि, भाजपा में सिर फुटौव्वल की स्थिति है। निगम मंडल में नियुक्ति होने के बाद भाजपा में खुलकर बगावत देखने को मिलेगा। भाजपा को पहले अपना घर देखना चाहिए।