Deepak Baij on Kawasi Lakhma Naxal Connection

Kawasi Lakhma Naxal Connection: क्या कवासी लखमा का नक्सलियों से है कलेक्शन? पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया के सामने बताया क्यों हो रही कार्रवाई

Deepak Baij on Kawasi Lakhma Naxal Connection: क्या कवासी लखमा का नक्सलियों से है कलेक्शन? पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया के सामने बताया क्यों हो रही कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 01:26 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 1:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शराब घोटाले के साथ नक्सली कनेक्शन की जांच शुरू
  • सरकार बदले की भावना से आदिवासी नेताओं को टारगेट कर रही है
  • EOW की जांच में नई कड़ियां जुड़ने की संभावना

रायपुर: Deepak Baij on Kawasi Lakhma Naxal Connection बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने भी पूछताछ शुरू कर दी है। आज एक बार फिर EOW की टीम जेल पहुंचकर उनसे पूछताछ कर रही है। दो दिन के भीतर के यह दूसरा मौका है, जब कवासी लखमा से पूछताछ की जाएगी। वहीं, अब कवासी लखमा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

Read More: CG Bijapur Naxal News: जवानों और नक्सलियों के बीच खूनी खेल, मुठभेड़ में 18 माओवादी ढेर, दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी

Deepak Baij on Kawasi Lakhma Naxal Connection पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। पहले अमरजीत भगत के यहां IT का रेड डलवाते हैं, लखमा को गिरफ्तार करते हैं, राजीव भवन और भूपेश बघेल के यहां ED भेजते हैं। दीपक बैज आदिवासी नेता है इसलिए की जासूसी करवाते हैं।

Read  More: MP Budget Session 2025 Live: सौरभ शर्मा के मुद्दे से गूंज उठा सदन! विपक्ष के सवालों से घिरी मोहन सरकार, मंत्री ने CBI जांच से किया इनकार

उन्होंने आगे कहा कि सरकार आदिवासी नेताओं को टारगेट कर जेल भेजने और बदनाम करने का काम कर रही है। कवासी लखमा को शराब घोटाले के मामले में आरोप लगाकर भेज दिया अब नक्सली कनेक्शन जोड़ रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि कवासी लखमा को न्यायालय से बेल मिलेगी। सरकार नहीं चाहती कि लखमा बाहर निकले नक्सल कनेक्शन के बाद कोई दूसरा कनेक्शन निकालने की कोशिश करेंगे।

Read More: Allahabad High Court on Rape Case: ‘महिला का स्तन पकड़ना या पैजामे का नाड़ा खोलना रेप नहीं…’ हाईकोर्ट ने बलात्कार के मामले में सुनाया अहम फैसला

बता दें कि कवासी लखमा को 15 जनवरी को ED ने गिरफ्तार किया था। दो बार पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के बाद ED ने 7 दिन कस्टोडियल रिमांड पर रखकर पूछताछ की। 21 जनवरी से 4 फरवरी तक उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया और फिर 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ाई गई। फिलहाल वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई में सुरक्षा कारणों से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। अब EOW की पूछताछ के बाद इस मामले में और नए खुलासे होने की संभावना है।

Read  More: CG Assembly Budget Session: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी, भावना बोहरा ने पूछा- कार्रवाई करेंगे क्या? मंत्री दयालदास बघेल ने कही ये बात 

"कवासी लखमा के खिलाफ EOW ने पूछताछ क्यों शुरू की?"

पहले उन्हें शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब सरकार उनके कथित नक्सली कनेक्शन की जांच भी कर रही है।

"क्या कवासी लखमा को जमानत मिल सकती है?"

कांग्रेस को उम्मीद है कि कोर्ट से बेल मिल सकती है, लेकिन सरकार नई जांचों के जरिए उन्हें जेल में रखने की कोशिश कर रही है।

"शराब घोटाले में कवासी लखमा की क्या भूमिका है?"

ED का आरोप है कि 2000 करोड़ के घोटाले में लखमा भी शामिल थे, हालांकि कांग्रेस इसे राजनीतिक साजिश बता रही है।

"EOW की जांच से क्या नए खुलासे हो सकते हैं?"

EOW अब यह देख रही है कि क्या शराब घोटाले से जुड़े पैसे का इस्तेमाल नक्सलियों की फंडिंग में हुआ था।

"क्या कांग्रेस इस मुद्दे पर कोई बड़ा आंदोलन करेगी?"

दीपक बैज ने संकेत दिए हैं कि अगर आदिवासी नेताओं को निशाना बनाया गया तो कांग्रेस आंदोलन कर सकती है।
 
Flowers