Decision of independent election for Chhattisgarh mayor and president: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव पर मंथन हुआ जिसके बाद निर्णय लिया गया हैं कि आने वाले दिनों में स्थानीय चुनाव में महापौर, नगरपालिका और नगरपंचायत अध्यक्ष का चुनाव पार्षद नहीं करेंगे। पूर्व की भांति अध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र चुनाव कराये जायेंगे।
साय कैबिनेट की बैठक संपन्न, लंबी चर्चा के बाद इन प्रस्तावों पर लगी मुहर #SaiCabinetKeFaisle #SaiCabinet #CGNews #Chhattisgarh @vishnudsai @BJP4CGState https://t.co/Wyr6jmbKii
— IBC24 News (@IBC24News) December 2, 2024