Pancharam accused of child murder | Image Credit- IBC24 News
Death sentence given to the murderer of a child in Raipur : रायपुर: सत्र कोर्ट ने एक हत्यारे के लिए मौत की सजा सुनाई है। पूरा मामला एक बच्चे की निर्मम हत्या से जुड़ा है। आरोपी ने दो साल पहले यानी 2022 में क़त्ल के वारदात को अंजाम दिया था।
Death sentence given to the murderer of a child in Raipur : दरअसल 2022 में अप्रैल महीने में रायपुर के उरला थाने में एक मामला दर्ज हुआ था। जाँच में पाया गया था कि आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते एक बच्चे को बेमेतरा ले जाकर जिन्दा ही जला दिया था। इस वारदात के बाद आरोपी पंचराम को गिरफ्तार कर लिया था तो वही सप्तम सत्र न्यायालय ने इस पूरे मामले को ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ माना और आरोपी को मृत्युदंड दिए जाने का फैसला सुनाया।