रायपुर। बालोद जिले के मरकाटोला घाट में बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत में घायल हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। (Death of Women and Child Development Officer in Road Accident) उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। जिला प्रशासन ने अधिकारी के निधन की पुष्टि की है।
गौरतलब हैं कि दो दिन पहले बुधवार की सुबह कांकेर कंपनी की बस धमतरी से जगदलपुर की ओर जा रही थी और ट्रक भी उसी दिशा में जा रहा था। मरकाटोला घाट के पास ओवरटेक करने के प्रयास में बस ने ट्रक को टक्कर मार दी थी, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
ट्रक से टक्कर के बाद बस में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे। (Death of Women and Child Development Officer in Road Accident) घटना के बाद, घायल यात्रियों को तत्काल चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया था जबकि महिला एवं बाल विकास अधिकारी को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया था।