Death of Women and Child Development Officer in Road Accident

CG Road Accident News: महिला एवं बाल विकास अधिकारी की मौत.. बस-ट्रक की बीच हुई थी जोरदार भिड़ंत, रायपुर में थे एडमिट

दो दिन पहले बुधवार की सुबह कांकेर कंपनी की बस धमतरी से जगदलपुर की ओर जा रही थी और ट्रक भी उसी दिशा में जा रहा था।

Edited By :  
Modified Date: August 30, 2024 / 08:58 PM IST
,
Published Date: August 30, 2024 8:58 pm IST

रायपुर। बालोद जिले के मरकाटोला घाट में बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत में घायल हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। (Death of Women and Child Development Officer in Road Accident) उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। जिला प्रशासन ने अधिकारी के निधन की पुष्टि की है।

Himanta Biswa Sarma: ‘योगी प्रधानमंत्री और हिमंता सरमा गृह मंत्री’.. जानें किस फैसले के बाद उठने लगी ये मांग, आप खुद पढ़ें..

गौरतलब हैं कि दो दिन पहले बुधवार की सुबह कांकेर कंपनी की बस धमतरी से जगदलपुर की ओर जा रही थी और ट्रक भी उसी दिशा में जा रहा था। मरकाटोला घाट के पास ओवरटेक करने के प्रयास में बस ने ट्रक को टक्कर मार दी थी, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

Viral Video : बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठा था युवक, पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, वायरल हुआ वीडियो

ट्रक से टक्‍कर के बाद बस में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे। (Death of Women and Child Development Officer in Road Accident) घटना के बाद, घायल यात्रियों को तत्काल चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया था जबकि महिला एवं बाल विकास अधिकारी को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो