DA-DR orders for employees-pensioners in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों-पेंशनरों को जल्द मिलेगा DA-DR! राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम से मुलाकात

DA-DR orders for employees-pensioners in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर संघ प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए डीआर देने के आदेश बहुत जल्द जारी होंगे।

Edited By :  
Modified Date: September 7, 2024 / 06:14 PM IST
,
Published Date: September 7, 2024 6:11 pm IST

रायपुर:  DA-DR orders for employees-pensioners in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश महामंत्री ए. के. चेलक के नेतृत्व में शुक्रवार 6 सितंबर को देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास में प्रत्यक्ष भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी, 2024 से लम्बित डीए डीआर देने हेतु शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया।

read more:  रायपुर पंडाल में गणेश मूर्ति खंडित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जानें कौन हैं ये शातिर

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर संघ प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए डीआर देने के आदेश बहुत जल्द जारी होंगे। राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द ओझा एवं प्रमुख कर्मचारी नेता टी आर देवांगन, जी आर बसोने, डा विनोद वर्मा, नागेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

read more:  Kanker News: 12 लाख की सिगरेट चोरी कर होटल खोलने जा रहे थे जीजा-साला, पुलिस ने फेरा मंसूबो पर पानी 

DA-DR orders for employees-pensioners in Chhattisgarh

इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द ओझा ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री साय को राज्य में कैशलेश चिकित्सा योजना लागू करने, नियमित किए गए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति अवकाश नगदीकरण का लाभ देने, शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण आदेश को पूर्ण रूप से निरस्त कर शिक्षा संवर्ग का पद्दोन्नती हेतु ज्ञापन देकर अनेक अन्य कर्मचारी हितैषी मुद्दों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers