स्कूलों से B.Ed शिक्षकों को हटाकर नियुक्ति देने की मांग, D.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

Demand to remove B.Ed teachers from schools: हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से अपने पक्ष में फैसला आने के बाद प्रदेश में इसे लागू करने की मांग कर रहे हैं। हजारों की संख्या में डीएड अभ्यर्थी आज रायपुर में जुटे और सरकार से हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट के आदेश को लागू करने की मांग की।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 07:49 PM IST

रायपुर: Demand to remove B.Ed teachers from schools: छत्तीसगढ़ के ​डीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने आज से राजधानी रायपुर में तूता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से अपने पक्ष में फैसला आने के बाद प्रदेश में इसे लागू करने की मांग कर रहे हैं। हजारों की संख्या में डीएड अभ्यर्थी आज रायपुर में जुटे और सरकार से हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट के आदेश को लागू करने की मांग की।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आए हुए 1 माह से ज्यादा समय बीत चुका है। उसके बावजूद सरकार उन्हें 2023 के शिक्षक भर्ती में बीएड धारियों की जगह नियुक्ति देने की कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द कोर्ट का आदेश लागू करें, और उन्हें नियुक्ति दें।

read more:  Karma Mahotsav in Bilaspur: बिलासपुर में हर साल होगा भव्य ‘कर्मा महोत्सव’ का आयोजन.. CM साय ने किया बड़ा ऐलान, यहां होगी अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट की शुरुआत..

2 अप्रैल को हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

आपको बता दें कि इसी साल 2 अप्रैल को हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि प्राइमरी स्कूल यानी क्लास 1 से 5 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती डीएड वालों की ही होगी। बीएड धारियों की इन पदों पर नियुक्ति नियम के विरुद्ध है। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहरा दिया। साथ ही 6 सप्ताह के भीतर, बीएड अभ्यर्थियों की भर्ती निरस्त कर उनकी जगह पर डीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने को कहा था।

read more:  महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी के नेताओं ने की सीट बंटवारे को लेकर बैठक

वहीं इस मामले में अब तक राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसे लेकर इन डीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि राज्य सरकार आगे क्या कदम उठाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp